Last Updated: Friday, November 29, 2013, 14:50

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि राजस्थान में जुगाड़ की सरकार नहीं होगी, बल्कि प्रदेश में भाजपा स्पष्ट जनाधार के साथ सरकार बनायेगी।
उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम कांग्रेस, सुशासन बनाम कुशासन के मुद्दे पर हो रहा है । इन चुनावों में क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका नगण्य है। प्रदेश के चुनाव दौरे पर आये नकवी ने पार्टी प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है और भाजपा दोनों राज्यों में फिर से सरकार बनाएगी । दिल्ली एवं राजस्थान जहां चुनाव प्रक्रिया चल रही है, वहां भी भाजपा सरकार बनायेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य में मिलीजुली या जुगाड़ की सरकार नहीं होगी, भाजपा स्पष्ट बहुमत से सरकार गठित करेगी। कांग्रेस के कुशासन, भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही क्रांति की आंधी राजस्थान में तूफान की तरह चल रही है। नकवी ने कहा कि पांच में से चार राज्यों: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और मिजोरम में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी। भाजपा ने मिजोरम में बीस सीटों पर चुनाव लड़ा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार, विफलता, महंगाई और नकारात्मक सोच से आम आदमी तंग आ चुका है और इस पार्टी से देश और राज्य मुक्ति चाहता है। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में भी नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार गठित होगी।
भाजपा नेता ने कांग्रेस पर अमानत में खयानत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र की कांग्रेसनीत और प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के खजाने की लुटेरी सरकार साबित हुई है। जिस राशि का उपयोग विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए होना था, वह राशि कांग्रेस ने अपनी तिजोरी में भर ली। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी सिर चढ़ कर बोल रही है, केन्द्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार अपने दस साल और राज्य सरकार अपने पांच साल का लेखाजोखा देने को तैयार नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 29, 2013, 14:50