Last Updated: Friday, October 4, 2013, 19:57
जयपुर: राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने कहा है कि प्रदेश की दो सौ विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश के चार करोड सात लाख चौदह हजार नौ सौ चौरासी से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।
राजस्थान विधानसभा की दो सौ सीटों के लिए एक दिसम्बर को होने वाले मतदान के लिए प्रदेश में चुनाव विभाग पहली बार मतदाताओं को घर घर मतदाता की फोटोयुक्त पर्ची भेजेगा ताकि मतदान केन्द्र को लेकर मतदाता भ्रमित न हो। जैन ने चुनाव आयोग की ओर से आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। इस दौरान स्थानान्तरण, पदोन्नति, घोषणाओं पर पूरी तरह से रोक रहेगी। साथ ही मंत्रिमंडल सदस्य समेत जनप्रतिनिधि सरकारी विश्राम गृह, सरकारी वाहनों का उपयोग नहीं कर पायेंगे। मंत्रिमंडल के सदस्य घर से सचिवालय आने जाने के लिए सरकारी वाहन का उपयोग कर सकेंगे लेकिन इस पर लालबती नहीं होगी।
जैन ने कहा कि राजस्थान की दो सौ विधानसभा सीटों के लिए पांच नवम्बर को नामांकन दाखिले का काम शुरू होगा और 12 नवम्बर तक नांमाकन दाखिल हो सकेंगे। 13 नवम्बर को नांमाकन पत्रों की जांच होगी और 16 नवम्बर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 4, 2013, 19:57