Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 20:05
जयपुर : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राजस्थान में चुनाव सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र सिंह राधव के अनुसार राहुल गांधी कल पुष्कर (अजमेर) और जोधपुर में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव सभा को सम्बोधित करेंगे।
वहीं, भाजपा प्रवक्ता विमल कटियार के अनुसार पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी कल झुन्झुनूं जिले की खेतड़ी में, गंगानगर में, हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में और बीकानेर में चुनाव सभा को सम्बोधित करेंगे।
प्रवक्ता के अनुसार पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह 26 नवम्बर को सोजत, बाली, आसपुर, वल्लभ नगर और 27 नवम्बर को फतेहपुर शेखावाटी, भादरा, तिजारा और कोटपूतली में आमसभा को सम्बोधित करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 20:05