नटवर के बेटे भाजपा प्रत्याशी के रूप में मुस्लिम बहुल सीट से जीते

जयपुर : कांग्रेस के पूर्व नेता के नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह राजस्थान में कांमा विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं। यह सीट प्रदेश की एकमात्र मुस्लिम बहुल सीट है।

भाजपा की लहर के बीच जगत सिंह ने मौजूदा कांग्रेस विधायक जाहिदा खान को 3,357 मतों से हराया। मेवात क्षेत्र के तहत आने वाली यह सीट भरतपुर जिले में पड़ती है। कांमा विधानसभा क्षेत्र में करीब 70 प्रतिशत मतदाता मुस्लिम हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 23:54

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?