Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 11:32
ज़ी मीडिया ब्यूरोजयपुर: राजस्थान में गुरुवार को काग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। मोदी राजस्थान के सीकर, पाली और अजमेर में रैलियां करेगी जबकि राहुल बांसवाड़ा में कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगते नजर आएंगे।
इससे पहले बांसवाड़ा में नरेंद्र मोदी भी चुनावी रैली कर चुके हैं, जिसमें मोदी ने कांग्रेस को सबसे जहरीली पार्टी बताया था। गौर हो कि राजस्थान में एक दिसंबर को 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। इस वक्त राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार है और बीजेपी को सत्ता पर काबिज कराने के लिए नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
First Published: Thursday, November 28, 2013, 11:32