Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 10:20
ज़ी मीडिया ब्यूरो जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है और इससे प्रदेश में भाजपा के कार्यालयों के बाहर रविवार को जश्न का माहौल है। यहां पांच सालों तक कांग्रेस की सरकार रही है। जयपुर स्थित भाजपा के मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ता पटाखे फोड़ रहे हैं, ढोल-नगाड़े बजा और नृत्य कर जश्न मना रहे हैं। यही माहौल अन्य बड़े शहरों में भी देखा जा रहा है।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती रुझान में भाजपा 128 सीटों पर जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है। 2008 से सत्ता पर काबिज कांग्रेस 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। गौर हो कि राजस्थान में एक दिसंबर को विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान कराए गए थे।
First Published: Sunday, December 8, 2013, 10:20