विपक्ष के बहकावे नहीं आएं मतदाता: गहलोत

विपक्ष के बहकावे नहीं आएं मतदाता: गहलोतबहरावंडा (दौसा) : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य विधानसभा चुनाव की चुनावी सभाओं का सोमवार को बहरावंडा से आगाज करते हुए कहा मतदाताओं से विपक्ष के बहकावे और झूठे वायदे में नहीं आने की अपील की है।

गहलोत ने कांग्रेस उम्मीदवार ममता भूपेश के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार ने शानदार नीतियों के बलबूते पर राज्य का तेजी से विकास किया है और जरूरतमदों को पेंशन, मुफ्त उपचार, मुफ्त जांच समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष सोता रहा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे साढे चार तक गायब रही और अब सरकार पर झूठे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि राजे मुफ्त दवाईयों के नाम पर जहर पिलाने की बात कहकर लोगों को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि चुनाव को देखकर रेवडिया बांटी जा रही है, यह उन्हें मालूम होना चाहिए कि सरकार ने विधानसभा में योजनाओं पर चर्चा करवाकर बजट पारित करवाने के बाद योजनाओं को लागू किया है।

उन्होंने कहा कि योजनाएं जादू के डंडे के समान नहीं है कि एक ही दिन में योजनाए लागू हो गई। योजनाओं को तय मापदडों को अपनाकर लागू की गई है। योजनाओं से मिल रहे लाभ की वजह से विपक्ष बौखल्ला रहा है। चुनाव में प्रदेश की जनता विपक्ष को इसका करारा जवाब देगी। गहलोत ने मतदाताओं से जाति धर्म से उपर उठकर देश के बारे में सोचने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक लाख साठ हजार युवाओं को नौकरियां दी है, अस्सी हजार नौकरियां न्यायिक प्रक्रिया के कारण अदालतों में अटकी हुई है, हमने बिजली, सडक, चित्किसा क्षेत्र में विकास किया है जिसकी देश भर में चर्चा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 18, 2013, 18:12

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?