`मनमोहन के शासन में रुपया ICU में कराह रहा है`

`मनमोहन के शासन में रुपया ICU में कराह रहा है`    खेतड़ी (राजस्थान) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने अटल बिहारी वाजेपयी के नेतृत्व वाली राजग सरकार को मौजूदा संप्रग सरकार से बेहतर बताते हुए सोमवार को कहा कि परमाणु परीक्षण के बाद कई देशों द्वारा आर्थिक प्रतिबंध लगाने के बावजूद वाजेपयी सरकार ने रुपये का अवमूल्यन नहीं होने दिया जबकि आज रुपया आईसीयू में पडा है ।

मोदी सोमवार को ताम्रनगरी खेतडी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में पोलोग्रांउड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मौजूदा समय में जबकि अर्थशास्त्री डा मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री है, रुपया आईसीयू में पड़ा है और रोजाना लुढक रहा है, रूक ही नहीं रहा, देश कैसे चलेगा, समझ में नहीं आता, राज चलाना इनके बस में नहीं है ।

उन्होने कहा कि वाजपेयी ने राजस्थान के पोकरण में एक नहीं दो परमाणु परीक्षण करके विश्व को बता दिया था कि हिन्दुस्तान क्या है । उस समय कई देशों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए, इसके बावजूद वाजपेयी ने इसकी परवाह नहीं की।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कुछ करने का इरादा हो तो जंगल में भी मंगल किया जा सकता है लेकिन कांग्रेस की सरकार का विकास में विश्वास नहीं है। विकास करना है तो कृषि, ओैद्योगिक विकास और सेवा क्षेत्र पर ध्यान देना होगा लेकिन इस सरकार ने तीनों क्षेत्रों में बटांधार किया है ।

संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार का विकास में विश्वास नहीं है ,शब्दों में ताकत नहीं है, मौज मनाने आते हैं। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए । मोदी ने दावा किया कि दो सौ दिन बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने वाली है राज्य में कुछ दिन में ही सरकार बन जाएगी ऐसे में राजस्थान का इतना विकास होगा, जितना साठ साल में भी नहीं हुआ। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 14:47

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?