बीजेपी ने राजस्थान में जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्र

बीजेपी ने राजस्थान में जारी किया लोकलुभावन घोषणा पत्रजयपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणा पत्र में गूजरों को पांच प्रतिशत आरक्षण देने और पाकिस्तान से विस्थापित हो कर आए हिंदुओं का पुनर्वास करने का वादा किया है। राज्य में 1 दिसंबर को मतदान कराए जाएंगे।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी वसुंधरा राजे की मौजूदगी में जारी घोषणा पत्र में गूजरों को पांच प्रतिशत आरक्षण, युवाओं को रोजगार, अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक ढांचे का विकास और पाकिस्तान से आए हिंदुओं का पुनर्वास सहित कई लोकलुभावन वादे किए गए हैं।

घोषणा पत्र जारी होने के बाद राजे ने कहा कि हम 15 लाख युवकों को रोजगार के अवसर मुहैया कराएंगे। हम रोजाना 24 घंटे निर्बाध बिजली मुहैया कराएंगे। घोषणा पत्र में किसानों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण मुहैया कराने और कृषि सुरक्षा कानून लागू करने का वादा किया गया है।

इसके अलावा पुलिस कल्याण बोर्ड का गठन और पिछड़े इलाकों के लिए मोबाइल मेडिकल वैन का भी वादा किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 19:47

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?