बीजेपी राजस्थान में बनाएगी अगली सरकार: सर्वेक्षण

बीजेपी राजस्थान में बनाएगी अगली सरकार: सर्वेक्षणनई दिल्ली : चुनाव पूर्व किए गए एक ताजा सर्वेक्षण में कहा गया है कि भाजपा राजस्थान में अगली सरकार बना सकती है। सीएसडीएस की ओर से कराए गए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि सत्तारूढ कांग्रेस को 60 से 68 सीट मिल सकती हैं जबकि भाजपा 115-125 सीट जीत सकती है।

सर्वेक्षण के मुताबिक, वर्ष 2008 के चुनावों की तुलना में भाजपा के वोट प्रतिशत में 6.7 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है जबकि कांग्रेस के वोट प्रतिशत में 4.8 प्रतिशत की कमी हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 30, 2013, 09:50

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?