राजस्थान: मतगणना की ताजा जानकारी को क्लिक करें

जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव-2013 की सभी 199 विधानसभा सीटों के मतगणना के रुझान और परिणामों की नवीनतम जानकारी निर्वाचन विभाग की वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट सीईओराजस्थान डाट एनआईसी डाट इन पर उपलब्ध रहेगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन ने आज बताया कि राज्य की 199 विधानसभा सीटों के लिये 37 मतगणना केन्द्रों पर मतगणना का कार्य 8 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से आरम्भ होगा और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के हर राउण्ड के बाद रुझान मतगणना केन्द्रों से सीधे ही वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे।

जैन ने बताया कि विभागीय वेबसाइट के खेलते ही जिलेवार, विधानसभा क्षेत्रवार जानकारी के साथ-साथ प्रत्येक उम्मीदवारों को मिले मतों की जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर प्रत्येक राउण्ड, प्रत्येक उम्मीदवार को मिले मतों, विजयी उम्मीदवार ओैर निकटतम प्रतिद्वन्दी को मिले मतों, हार-जीत के अंतर सहित समस्त जानकारी की सूचनाओं को समाहित किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 7, 2013, 22:07

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?