कांग्रेस ने मंहगाई बढ़ाकर देशवासियों के साथ घोखा किया: वसुंधरा

कांग्रेस ने मंहगाई बढ़ाकर देशवासियों के साथ घोखा किया: वसुंधराबीकानेर : भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कल छतरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महंगाई, भष्टाचार, के मुद्दों पर कांग्रेस की जमकर खिचाई करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देशवासियों के साथ घोखा किया है ।

राजे ने किसानों के बिजली, खाद्य, बीज, महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पांच साल तक न तो किसानों को अपनेघोषणा पत्र के अनुसार पुरी बिजली दी व ना ही नहरों में पूरा पानी। केन्द्र की सरकार ने जहां महंगाई को विकराल रूप से बढ़ाया वहीं भष्टाचार अपने चरम पर पहुंचा । राजे ने कहा कि केन्द्रीय सहायता कोष में प्राकृतिक प्रकोप को शामिल तो कर लिया, लेकिन प्रदेश के लोगों को इसका लाभनहीं मिला। वसुंधरा ने टेट की परीक्षा को कांग्रेस सरकार द्वारा सही ढंग से नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए सरकार में आने पर इसे लोक हित में सहीढंग से लागू करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर महंगाई बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनावी साल में लोकलुभावन योजनाएं शुरू की लेकिन आमआदमी उनसे भी वंचित रह गया। कांग्रेस कहती बहुत है लेकिन करती कुछ नहीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 14:26

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?