Last Updated: Tuesday, November 19, 2013, 20:59

सवाई माधोपुर, अलवर, बांदीकुइ (राजस्थान) : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नरेंद्र मोदी ने आज इस पार्टी पर हिन्दुओं और मुस्लिमों के बीच तनाव पैदा करके ‘बांटो और राज करो’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया।
मोदी ने भाजपा के चार उम्मीदवारों के समर्थन में सवाई माधोपुर में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस की बांटने की मानसिकता है। यह केवल भाई को भाई से अलग करने, विभाजन की दीवार खड़ी करने के नियम पर चलती है। भाजपा के इन उम्मीदवारों में जयपुर के पूर्व शाही परिवार की सदस्य दीया कुमारी भी शामिल हैं।
मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस के चरित्र, संस्कृति, परंपरा और सोच को पहचानने की जरूरत है। यह बांटने की मानसिकता पर चलती है। वे कभी लोगों को एकजुट करने की नहीं सोचते। वे केवल यह जानते हैं कि कैसे अलग किया जाए। यह उनकी शैली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तर और दक्षिण में मतभेद, हिन्दुओं और मुस्लिमों में तनाव पैदा करती है। यह सब साबित करता है कि वह (कांग्रेस) पूरी तरह से वोटबैंक की राजनीति में लिप्त है। जारी अलवर और बांदीकुइ में भी रैलियों को संबोधित करने वाले मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि रविवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता की रैली में कम भीड़ जुटने के कारण शर्मिंदा हुईं मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को लोगों से करना पड़ा कि रैली स्थल छोड़कर नहीं जाएं। मोदी ने अलवर में कहा कि ऐसी भी रैलियां हैं, जहां लोगों से कहा जाता है, ‘रुको, जाओ मत, रुको, जाओ मत।’ और ऐसी भी रैलियां हैं जहां मुझे लोगों से इसलिए माफी मांगनी पड़ती है क्योंकि (भारी भीड़ के कारण) वे मुझे देख नहीं पाते हैं।
प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार मोदी दरअसल 17 नवंबर की रैली में दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा की गई उस अपील की ओर इशारा कर रहे थे, जिसमें वह रैली में आए लोगों से कांग्रेस उपाध्यक्ष के भाषण तक इंतजार करने के लिए कह रही थीं। बांदीकुइ में एक अन्य रैली में मोदी ने कांग्रेस नीत सरकार पर आम आदमी को राहत देने के लिए महंगाई नियंत्रित करने के लिए असरदार कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं का घमंड देखिए, महंगाई बहुत ज्यादा होने के बावजूद उन्हें स्थिति सुधारने की चिंता नहीं है।
भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए मोदी ने कहा कि संप्रग सरकार जमीन से लेकर आसमान तक हर जगह घोटालों में शामिल है। कालेधन का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि संप्रग भ्रष्ट लोगों को संरक्षण दे रहा है। मोदी ने कहा कि एक ऐसा कानून होना चाहिए, जो यह सुनिश्चित करे कि सरकार को देश के भीतर और विदेश में पंजीकृत बैंक खातों की जानकारी हो। अलवर, डीग कुम्हेर और बांदीकुई में जनसभाओं के ही अपनी रैली में मोदी ने कहा कि वे (कांग्रेस) हमेशा वोट-बैंक की राजनीति करते हैं और जब मैं विरोध करता हूं तो वह कहते हैं कि मैं मुस्लिमों के लिए बोल रहा हूं। भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी की वोट बैंक की राजनीति से कभी समाज का भला नहीं हुआ।
मोदी ने कहा कि उसने (कांग्रेस ने) अपनी वोट बैंक की राजनीति से समाज में जहर घोला है जो देश की आंतरिक ताकत को क्षीण कर रहा है। इसलिए मैं लोगों से अपील करंगा देश को कांग्रेस मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति से देश नहीं चलता और इस समय सबसे बड़ी जरूरत है ‘सबका साथ, सबका विकास।’ कांग्रेस के चुनाव चिह्न का संदर्भ देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पहले हाथ मिलाती है। एक हाथ दिखाती है। दो हाथ से लूटती है। हाथ आजमाइश होती है। हाथ की सफाई शुरू हो जाती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 19, 2013, 20:59