Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 19:24

जयपुर : राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के घोषित उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का पुरजोर समर्थन किया और कहा कि अगला लोकसभा चुनाव नेतृत्व के मुद्दे पर ही होगा। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कांग्रेस की ओर से सोचा जा रहा विकल्प बहुत प्रभावी होगा, ऐसा लगता नहीं है।
जेटली ने आज यहां पार्टी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि नरेन्द्र मोदी में निर्णय लेने की क्षमता है। केन्द्र की सरकार में नेतृत्व करने और निर्णय लेने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का पद गरिमा का होता है लेकिन मौजूदा दौर में इस पद को लेकर व्यंग्य में बातचीत की जा रही है। केन्द्र सरकार सभी मोचरें पर और नेतृत्व करने में विफल साबित हुई है । लोग केन्द्र और राज्य सरकार से निजात पाना चाहते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के सर्वोच्च नेता हैं और मार्गदर्शक हैं। जेटली से जब ललित मोदी द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में जानना चाहा तो जेटली ने उन्हें पहचान से इंकार करते हुए कहा कि कौन ललित मोदी।
उन्होंने कथित यौन शोषण मामले में फंसे तरुण तेजपाल के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब यह कहकर टाल दिया कि मामले में जांच चल रही है, इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 19:24