Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 12:00

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की दावेदार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वसुंधरा राजे ने भाजपा की जीत पर रविवार को कहा कि जनता राजस्थान सरकार से तंग आ चुकी थी और वह पार्टी की जीत को कार्यकर्ताओं को समर्पित करती हैं। राजे ने कहा कि राजस्थान की जनता सरकार से तंग आ चुकी थी, जीत कार्यकर्ताओं को समर्पित करती हूं।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जनता राजस्थान सरकार से तंग आ चुकी थी । मैं पार्टी की जीत को कार्यकर्ताओं को समर्पित करती हूं। राजे ने कहा कि यह तो सेमीफाइनल है, फाइनल कुछ महीने में होगा और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। विधानसभा चुनाव के तहत आज हो रही मतगणना में प्रदेश में भाजपा बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 12:00