Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 23:54
जयपुर : कांग्रेस के पूर्व नेता के नटवर सिंह के पुत्र जगत सिंह राजस्थान में कांमा विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं। यह सीट प्रदेश की एकमात्र मुस्लिम बहुल सीट है।
भाजपा की लहर के बीच जगत सिंह ने मौजूदा कांग्रेस विधायक जाहिदा खान को 3,357 मतों से हराया। मेवात क्षेत्र के तहत आने वाली यह सीट भरतपुर जिले में पड़ती है। कांमा विधानसभा क्षेत्र में करीब 70 प्रतिशत मतदाता मुस्लिम हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 23:54