Last Updated: Thursday, October 24, 2013, 11:06

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुरु और खेडली की सभा में भारतीय जनता पार्टी पर सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगाते हुये जिस भाषा का उपयोग किया है, वह आचार संहिता के विपरीत तो है ही, साथ ही एक कानूनी अपराध भी है।
भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी का भाषण झूठ पर आधारित है। पार्टी चुनाव आयोग से शिकायत कर कांग्रेस पार्टी की मान्यता को समाप्त करने व राहुल गांधी द्वारा दिये गये भाषण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करेगी। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, प्रदेश प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट एवं चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक योगेन्द्र सिंह तंवर पार्टी प्रदेश मुख्यालय में जल्दी में बुलाई गयी प्रेस कांफ्रेस में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
लखावत ने कहा कि राहुल गांधी ने आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुये भारतीय जनता पार्टी को दंगा भडकाने वाली पार्टी बता दिया। मुज्जफरनगर, गुजरात और काश्मीर में दंगे भड़काने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूछना चाहती है कि किस आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को गुजरात, मुज्जफरनगर और कश्मीर में दंगे भड़काने का आरोपी माना है। क्या उत्तर प्रदेश की सरकार या केन्द्र सरकार के पास यह तथ्य है कि मुज्जफरनगर के लोग पाकिसतान जाना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 24, 2013, 11:06