Last Updated: Friday, October 18, 2013, 10:59
जयपुर : चुनाव आयोग ने राजस्थान सरकार से मुख्य सचिव सीके मैथ्यू की लम्बी छुट्टी मंजूर करने की स्थिति में कार्यवाहक मुख्य सचिव के लिए तीन नाम भेजने के निर्देश दिए हैं।
राजस्थान सरकार ने मुख्य सचिव सीके मैथ्यू की ओर से अवकाश का प्रार्थना पत्र मिलने पर चुनाव आयोग से इस बारे में दिशा निर्देश मांगे थे। मैथ्यू ने खुद पर लग रहे आरोपों से व्यथित होकर 17 अक्तूबर से आगामी 13 दिसम्बर तक छुट्टी के लिए आवेदन दिया है। राज्य सरकार ने इस संवेदनशील मुद्दे पर चुनाव आयोग से मैथ्यू के अवकाश पर निर्णय लेने का अनुरोध किया था लेकिन आयोग ने स्वयं निर्णय नहीं कर राज्य सरकार को फैसला करने की छूट दी।
जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने मुख्य सचिव सीके मैथ्यू के अवकाश के प्रार्थना पत्र को मंजूर करने का मन बनाया है। सरकार कार्यवाहक मुख्यसचिव के लिए शीघ्र ही तीन नाम चुनाव आयोग को भेजेगी जिनमें से एक नाम पर चुनाव आयोग सहमति देगा।
गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्य सचिव सीके मैथ्यू पर भारतीय जनता पार्टी ने आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया और चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर उन्हें मौजूदा पद से हटाने की मांग की है। इससे व्यथित होकर मैथ्यू ने मंगलवार को लम्बे अवकाश पर जाने का फैसला कर सामान्य प्रशासन विभाग को अपना आवेदन भेजा था। मैथ्यू ने प्रार्थना पत्र देने से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भेंट कर अपने निर्णय की सूचना दी थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 10:59