Last Updated: Sunday, December 8, 2013, 14:04

जयपुर: राजस्थान में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद की दावेदार वसुंधरा राजे ने आज कहा कि प्रदेश में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन के पीछे प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी एक ‘बड़ा कारक’ हैं ।
राजे ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के प्रदर्शन के पीछे नरेंद्र मोदी एक बहुत बड़ा कारक हैं क्योंकि लोगों ने उनके द्वारा गुजरात में किया गया विकास देखा है । उन्होंने कहा कि यह तो सेमीफाइनल है, फाइनल कुछ महीने में होगा और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।
राजे ने कहा कि जनता राजस्थान सरकार से तंग आ चुकी थी । मैं पार्टी की जीत को कार्यकर्ताओं को समर्पित करती हूं । प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर राजे ने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि राज्य के लोग क्या चाहते हैं । (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 8, 2013, 13:36