राजस्थान में अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड मतदान

राजस्थान में अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड मतदानजयपुर : राजस्थान की चौदहवीं विधान सभा के गठन के लिए रविवार को हुआ 74.38 फीसद मतदान, राज्य का अब तक का सर्वाधिक मतदान है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक जैन के अनुसार राजस्थान में इससे पहले वर्ष 2003 में बारहवीं विधान सभा की दो सौं सीटों के लिए 67.5 फीसद मतदान हुआ था।

उन्होंने बताया कि रविवार को 199 सीटों के लिये हुए मतदान में अब तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 74.38 फीसद मतदान हुआ और इसमें अभी और वृद्धि होने का अनुमान है क्योंकि अभी अनेक स्थानों से सूचना आ रही है।

जैन ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से चलाये गए मतदान जागरूकता अभियान के कारण मत प्रतिशत में इजाफा हुआ है। वर्ष 2008 में तेरहवीं विधान सभा के लिए हुए चुनाव में मतदान 66 प्रतिशत हुआ था। जैन ने प्रदेश के मतदान में वृद्धि होने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

उनके अनुसार राज्य में आज मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गए है। छिटपुट वारदातों को छोडकर किसी भी स्थान से अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। उन्होने कहा कि फिलहाल प्रदेश में किसी भी मतदान केन्द्र पर पुर्नमतदान करने का निर्णय नहीं लिया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार प्रदेश के दौसा और अलवर जिले में सुरक्षा बल की ओर से असामाजिक तत्वों को तितर बितर करने के लिए हवा में गोली चलाई गई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होने बताया कि प्रदेश में मतदान केन्द्र पर कब्जा करने या अन्य किसी वजह से मतदान नहीं रोका गया है। प्रदेश में मतदान में गतिरोध पैदा करने पर बारह लोगों को गिरफतार किया गया है।

जैन के अनुसार प्रदेश में एकमुश्त संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं होने की शिकायते मिली है, मामले की जांच करवायी जाएगी और उसके बाद दोषी कर्मिकों पर कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 20:33

comments powered by Disqus

पिछले चुनाव के नतीजे

  • दिल्ली
  • (70/70) सीट
  • delhi
  • पार्टी
  • कांग्रेस
  • बीजेपी
  • बीएसपी
  • अन्य
  • सीट
  • 43
  • 23
  • 2
  • 2

चुनावी कार्यक्रम

  • दिल्ली
  • 70 सीट
  • मतदान
  • मतगणना
  • Dec 4
  • Dec 8

सीएम प्रोफाइल

aशीला दीक्षित
aडॉ. हर्षवर्धन
क्या रमन सिंह छत्तीसगढ़ में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होंगे?