Last Updated: Wednesday, November 27, 2013, 18:30

सीकर : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि कांग्रेस का उद्देश्य आम आदमी की तरक्की, गरीबी दूर करना, समानता लाना है। इसके बाद भी कुछ लोग हमारे महान नेताओं एवं पार्टी पर उलटे सीधे इलजाम लगाते है। सोनिया गांधी मंगलवार को यहां कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव सभा को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग सरकारों के कामकाज पर अंगुली उठाते है। योजनाओं के बारे में अफवाह उड़ाते हैं, मजाक उड़ाते हैं। वह लोग जब आपके पास वोट मांगने के लिये आयेंगे तो उनसे जरुर पूछिये कि वह पांच साल तक कहां गायब थे। उन्होंने कहा कि उन लोगों से यह भी पूछना कि जब उनका शासन था तब उन्होंने राजस्थान प्रदेश के लिये और आपके लिये यहां क्या काम किया। क्या उन्होंने कभी अपने शासनकाल में किसी रोगी का मुफ्त इलाज किया, किसी गरीब की भूख, किसानों की परवाह की आम आदमी की तकलीफ को महसूस किया। उन्होंने आरोप लगाया कि वह केवल बातों की, लोगों को गुमराह करने और खोखलेबाजों तथा सत्ता और निजी स्वार्थ की राजनीति करते हैं।
उन्होंने कहा कि आप सब जागरुक नागरिक है। मैं चाहती हूं कि आप उन लोगों के योगदान को देखें और हमारे योगदान को भी देखें। देश और प्रदेश को उन्होंने क्या किया है। सोनिया गांधी ने कहा कि अगर आप तुलना करें और इसके बारे में सोचेंगे तो मुझे लगता है कि दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा। हां, आप लोगों को भ्रम में डालकर आम जनता को गुमराह करके इस तरीके से कुर्सी तो ले सकते हैं। लेकिन सेवा भावना के बिना आप लोगों का दिल नहीं जीत सकते हैं।
सोनिया ने कहा कि संप्रग सरकार और कांग्रेस की राज्य सरकार ने दिल से आपकी सेवा की है। आप कांग्रेस पर विश्वास कर सकते हैं और हम उस विश्वास की रक्षा करेंगे। यही हमारा वादा और संकल्प है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य आम आदमी की तरक्की करना है, गरीबी दूर करना है, समानता लाना है। प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग सरकार ने जनता को क्रान्तिकारी अधिकार दिये है, जिससे समाज का छोटे से छोटा आदमी सत्ता में अपनी भागीदारी समझे और अपनी जिम्मेदारी को महसूस करे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के माध्यम से 6 से 14 साल तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिया है। मनरेगा के अन्तर्गत गांव के कम से कम 100 दिन के रोजगार का अधिकार दिया है और मुझे खुशी है कि आपके राजस्थान ने इसे बढ़ाकर 150 दिन किया है। सोनिया ने कहा कि वन अधिकार कानून के माध्यम से आदिवासी भाई-बहन को जंगलों की जमीन और उसकी उपज का अधिकार दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 27, 2013, 18:30