Last Updated: Monday, December 9, 2013, 18:41
जयपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कप्तान सिंह सोलंकी ने बताया कि वसुंधरा राजे आगामी 13 दिसम्बर को राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगी।
सोलंकी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज शाम सात बजे पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की होने वाली बैठक में वसुंधरा राजे को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुना जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 18:41