Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 18:44

कोटा : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर प्रहार करते हुए कहा कि हम उनमें से नहीं हैं जो दिन-रात अपना ढिंढोरा पीटते हैं और झूठ को सच बनाकर पेश करते हैं। सोनिया आज यहां उम्मेद स्टेडियम में कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा, अपनी झूठी तारीफ और दूसरों की झूठी बुराई हमेशा से भाजपा का यही काम है। लगातार इनका यही काम है। उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं, सब अपना-अपना काम करें। वह हमारी बुराई करते रहें। हम प्रगति से काम करते रहे हैं। हम आगे भी पूरे संकल्प के साथ राजस्थान के विकास और एक-एक भाई-बहन की जिन्दगी में खुशहाली लाने के लिये हमेशा की तरह संघर्ष करते रहेंगे।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष ने राजस्थान में गत पांच साल में हुई प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि पांच वषरें में जो प्रगति राजस्थान ने की है और जिस गति से की है, वह दुनिया देख रही है।
उन्होंने भाजपा का नाम लिए बिना कहा, हमारी योजनाओं के बारे में उल्टे-सीधे इल्जाम लगाते हैं, अफवाह फैलाते हैं। इन योजनाओं के तहत आपको मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं, उसके बारे में इन लोगों ने अफवाह फैलायी कि यह दवा जहर है, यह दवा जहरीली है। लेकिन सच क्या है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सच यह है कि दवा जहरीली नहीं है। जहरीले तो वे लोग हैं जिनके दिल में आम लोगों के लिये कोई दर्द नहीं है, जिनकी आंखों में आपकी तकलीफों के बजाय सिर्फ सत्ता हासिल करना है।
उन्होने कहा, अगर आप लोगों के लिये सचमुच उनके दिल में चिन्ता है तो वह जब सत्ता में थे तो इस तरह की ऐतिहासिक और क्रान्तिकारी योजनाएं क्यों नहीं लाये। आप उनसे पूछियेगा।
सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में हमारी यूपीए सरकार ने भी आम आदमी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को कानूनी अधिकार के माध्यम से सशक्त बनाने के लिये अपनी नीतियों में खास महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के हमारे बेरोजगार भाई-बहनों को अपने घर-परिवार से दूर जाना पड़ता है, उसके लिये महात्मा गांधी नरेगा के जरिये 100 दिन के रोजगार की कानूनी गारण्टी दी है। बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की तैयारी के लिये छह से 14 साल तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार दिया गया है।
संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने के लिये सूचना का अधिकार जैसा अधिकार दिया है, जिसके माध्यम से कोई भी, किसी भी सरकारी काम-काज के बारे में कानूनी तौर पर जानकारी हासिल कर सकता है।
उन्होंने कहा कि देश में कोई भूखा ना रहे, कुपोषण का शिकार ना हो, इसके लिये खाद्य सुरक्षा कानून बनाया है। किसी की जमीन बिना उसकी सहमति और बिना सही मुआवजे के जबरदस्ती ना ली जाये, इसके लिये भूमि अधिग्रहण कानून बनाया है। मेरी बहनें, जो परिवार का बोझ उठाती हैं, स्वयं सहायता समूह जैसे कार्यक्रमों के जरिये उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जारी
सोनिया गांधी ने कहा कि हमारा अन्नदाता किसान, जो अपने खून-पसीने से हम सबकी जरूरतें पूरी करता है, उसे अन्य सुविधाओं के अलावा उसकी उपज का सही मूल्य भी खूब बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिये बीमा योजना, ओल्ड एज पेंशन जैसी योजनाएं शुरू की हैं। मुझे इस बात का गर्व है कि इन योजनाओं के लिये जो धनराशि संप्रग सरकार ने राज्य सरकार को दी, उसका पूरा इस्तेमाल हुआ है और सही जरूरतमंद तक पहुंचा है।
सोनिया गांधी ने कोटा को आधुनिकता और उद्योग की नगरी बताते हुए कहा कि कोटा शिक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण शहर है। संप्रग सरकार की नीतियों के कारण राजस्थान शिक्षा का हब बनता जा रहा है और कोटा इसका बहुत बड़ा हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि जोधपुर में एम्स और आई आई टी, उदयपुर में आई आई एम, अजमेर में केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कोटा में ट्रिपल आई टी जैसे संस्थानों की स्थापना हमारी कांग्रेस सरकार ने की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में कई ऐसी कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की है जिनसे राजस्थान की अलग पहचान बनी है।
उन्होंने वृद्घावस्था और विधवा पेंशन योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि अब तक समाज के ऐसे बेसहारा लोगों को पेंशन के नाम पर नाम मात्र की राशि दी जाती थी । पहली बार राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पेंशन की राशि को बढ़ाया है और सभी बुजुर्गों के लिये यह योजना लागू की है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को पक्का मकान मुहैया कराने के लिये हुडको की मदद से छत का अधिकार प्रदान करने की दिशा में क्रान्तिकारी योजना की शुरूआत की है। सामाजिक सुरक्षा की दिशा में कांग्रेस सरकार ने जिस तरह काम किया है कि आज प्रदेश के हर परिवार को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार प्राप्त है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 16:43