Last Updated: Sunday, October 13, 2013, 09:52

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमारा पहला मकसद चुनाव जीत कर फिर से सत्ता में आना है और मुख्यमंत्री कौन बनेगा यह चुनाव के बाद की बात है।
गहलोत ने आज पार्टी प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री स्व हीरा लाल देवपुरा की जयंती पर श्रद्घासुमन अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, उम्मीवारों के चयन की प्रक्रिया आसानी से चल रही है, कोई पूर्वाग्रह, कटुता, गुटबाजी नहीं है। सभी का एक ही मकसद है कि हम चुनाव में कामयाब कैसे हों। यह पूछने पर कि विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की प्रथम सूची कब आएगी उन्होंने कहा, यह पार्टी अध्यक्ष (सोनिया गांधी) और उपाध्यक्ष (राहुल गांधी) से बात के बाद तय होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष चुनाव में युवाओं और महिलाओं को प्राथमिकता देने और नये चेहरे आने की बात कह चुके हैं।
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे खुद-ब-खुद एक्सपोज हो गई। जिनके उपर भ्रष्टाचार के इतने आरोप लगे हों, जो सरकार भ्रष्टाचार की जननी के रूप में पहचानी जाती हो वह किस मुंह से जवाब देती।
उन्होंने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपराध बोध से ग्रस्त होने के कारण ही मीडिया के प्रश्नों का उत्तर नहीं दिया और (राष्ट्रपति से मिलने गए) प्रतिनिधिमंडल में स्वयं नहीं गयीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 13, 2013, 09:49