संघर्ष मामले में 14 आप कार्यकर्ताओं को जमानत

संघर्ष मामले में 14 आप कार्यकर्ताओं को जमानत

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर पार्टी समर्थकों के साथ संघर्ष में मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के 14 कार्यकर्ताओं को दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को जमानत दे दी।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन ने आप कार्यकर्ताओं को राहत दी। दिल्ली पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को उनके सामने पेश किया था। मजिस्ट्रेट ने कहा कि जांच अधिकारी ने आरोपियों को केवल न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी और उनसे हिरासत में पूछताछ की मांग नहीं की।

अदालत ने कहा कि जमानत अर्जियों पर दलीलों के दौरान जांच अधिकारी ने आरोपियों के खिलाफ कोई अन्य आपराधिक मामला लंबित रहने की बात नहीं की। हिरासत में पूछताछ की मांग भी नहीं की गयी है। और केवल आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखने की प्रार्थना की गयी है। उन्होंने कहा कि मामले के तथ्यों, अपराधों की प्रकृति और आरोपियों की ओर से दिये गये शपथपत्रों के मद्देनजर जमानत अर्जी स्वीकार की जाती है। पुलिस ने अपनी प्राथमिकी में आप नेताओं आशुतोष और शाजिया इल्मी के भी नाम रखे हैं लेकिन दोनों को गिरफ्तार नहीं किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 6, 2014, 19:36

comments powered by Disqus