लोकसभा चुनाव 2014: बिहार में बाहरी उम्मीदवारों की पौ बारह

लोकसभा चुनाव 2014: बिहार में बाहरी उम्मीदवारों की पौ बारह

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के समर में जीत को प्राथमिकता देते हुए बिहार में हर राजनीतिक दल में बाहरी उम्मीदवारों को तवज्जो दी गई है। सत्तारूढ़ जदयू ने 13 सीटों पर बाहरी उम्मीदवार उतारे हैं, वहीं भाजपा ने 10 सीटों पर, राजद ने चार, कांग्रेस ने दो और लोजपा ने एक सीट पर बाहरी उम्मीदवार उतारा है।

भाजपा उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर ने इस विषय में पूछे जाने पर कहा कि पार्टी इस बार कई ऐसी सीटों पर चुनाव लड़ रही है जो पहले गठबंधन के तहत जदयू के खाते में थीं। इस बारे में विभिन्न विषयों पर विचार करते हुए उम्मीदवार का चयन किया गया है। एक दो स्थानों पर दिक्कत है लेकिन हम सब मिलकर सभी सीटों पर गठबंधन की जीत सुनिश्चित करेंगे। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू राज्य की 40 में से 38 सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और उसने 13 सीटों पर बाहरी उम्मीदवार उतारे हैं।

भाजपा प्रदेश की 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसने 10 सीटों पर बाहरी उम्मीदवार उतारे हैं। राजद ने 27 सीटों में से चार पर बाहरी उम्मीदवार उतारे हैं जबकि 12 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने दो बाहरी उम्मीदवार खड़े किए हैं। सात सीटों पर चुनाव लड़ने वाली लोजपा ने एक सीट पर बाहरी उम्मीदवार खड़ा किया है।

इस बारे में जदयू सांसद अली अनवर अंसारी ने कहा कि सभी दलों में यह चलन देखा गया है। जिताउ उम्मीदवार को ध्यान में रखते हुए पार्टियां ऐसा करती हैं। भाजपा ने जिन 10 बाहरी उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है, उनमें जद यू से आए पांच, दो निर्दलीय :सिवान से ओम प्रकाश यादव और बांका से पुतुल कुमारी: तथा राजद एवं बसपा से आए एक-एक और पूर्व गृह सचिव आरके सिंह शामिल हैं। जदयू ने जिन 13 बाहरी उम्मीदवारों को खड़ा किया है, उनमें राजद से आए पांच, भाजपा से आए चार, समाजवादी जनता दल (लोकतांत्रिक) से आए एक और फिल्म निर्माता (प्रकाश झा), एक पूर्व नौकरशाह (केपी रमैय्या) तथा एक बिल्डर शामिल हैं।

एक दल छोड़कर दूसरे दल में जाने वालों में राजद के रामकृपाल यादव और जदयू के सुशील सिंह प्रमुख हैं। रामकृपाल यादव को भाजपा ने पाटलीपुत्र से लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती के खिलाफ खड़ा किया है। जदयू से निष्कासन के बाद भाजपा में आने वाले सुशील सिंह को भाजपा ने औरंगाबाद से टिकट दिया है। जदयू से निष्कासित एवं मुजफ्फरपुर के सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद के पुत्र अजय निषाद को भाजपा ने इसी सीट से टिकट दिया है। अजय निषाद ने कहा कि मुजफ्फरपुर में नरेंद्र मोदी की लहर है और भाजपा यह सीट अपार जन समर्थन के साथ जीतेगी। यह पूछे जाने पर कि अल्पसंख्यकों का कितना समर्थन मिल पायेगा, उन्होंने कहा कि अब सभी वर्ग के लोग समझने लगे हैं कि विकास मुख्य मुद्दा है। अल्पसंख्यक अब भाजपा को अछूत नहीं मानते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 12:52

comments powered by Disqus