मुंबई में 26 मंजिला इमारत में भीषण आग, सात की मौत

मुंबई में 26 मंजिला इमारत में भीषण आग, सात की मौत

ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई : मुंबई के दक्षिणी हिस्से के केम्प्स कॉर्नर इलाके में स्थित एक 26 मंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर लगी भीषण आग में फिल्म फाइनेंसर और उनकी पत्नी समेत सात लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में अधिकांश लोग इमारत में रहने वाले शामिल हैं। 26 मंजिली इमारत ‘मों ब्लां’ में शुक्रवार शाम भयंकर आग लग गई थी। आग बुझाने के दौरान पांच दमकल कर्मियों सहित दो अधिकारी घायल हो गए थे।

एक अधिकारी ने बताया, ‘इमारत में रहने वाले सात लोगों की आग में झुलसकर मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों में वहां रहने वाले फिल्म फाइनेंसर और उनकी पत्नी शामिल हैं। सभी शवों को जसलोक, ब्रीच कैंडी, जे जे अस्पताल और नायर अस्पताल में भेजा गया है।’

सूत्रों ने बताया कि कुछ सिलेंडर में विस्फोट होने के कारण पांच दमकल कर्मी सहित दो अधिकारी घायल हो गए थे। 14 दमकल, सात पानी के टैंकर और चार एंबुलेंस मौके पर पहुंचे। उन्होंने यह भी बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

First Published: Saturday, December 14, 2013, 10:03

comments powered by Disqus