Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 15:22
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के लगभग 500 सदस्यों ने युगांडा की महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर कथित रूप से देह व्यापार और मादक पदार्थो की तस्करी में झोंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर यहां प्रदर्शन किया। युगांडा की तीन महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की है कि पूरी दिल्ली में कई प्लेसमेंट एजेंसियां देह व्यापार और मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त हैं।
आप के प्रवक्ता दिलीप पांडेय ने जंतर मंतर पर कहा कि यह खराब बात है कि भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के साथ ऐसा हो रहा है। इसलिए हम फौरन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कानून मंत्री सोमनाथ भारती और आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव भी इस प्रदर्शन में शामिल होने वाले हैं।
युगांडा की तीन महिलाएं उसी इलाके में रहती हैं, जहां कानून मंत्री सोमनाथ भारती ने देह व्यापारियों एवं मादक पदार्थों के कथित तस्करों के खिलाफ छापेमारी की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 15:22