Last Updated: Monday, February 3, 2014, 10:37
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सरकार जनलोकपाल बिल को चर्चा के लिए सोमवार को कैबिनेट के सामने लाएगी। इस बात की संभावना है कि आप कैबिनेट आज जन लोकपाल बिल पर मुहर लगा सकती है। गौर हो कि बीते शुक्रवार को जनलोकपाल बिल पर कैबिनेट की मुहर नहीं लग पाई थी।
उधर, दिल्ली कैबिनेट ने ‘जन लोकपाल विधेयक’ के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का निर्णय किया है। विधेयक के तहत भ्रष्ट बाबुओं को आजीवन कारावास तक की सजा दिलाने का प्रावधान है। विधानसभा का यह विशेष सत्र 16 फरवरी को पूर्व घोषित ऐतिहासिक रामलीला मैदान के बजाय इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बीते दिनों दिल्ली कैबिनेट की बैठक में विधेयक के मसौदे पर चर्चा की गई जिसमें दोषी पाए जाने पर अधिकारियों की सम्पत्ति जब्त करने, उन्हें सेवानिवृत्ति की पेंशन आदि सुविधाओं से वंचित किए जाने का प्रावधान है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय सहित डीडीए, एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस को भी विधेयक की परिधि में शामिल किया गया है। इस प्रावधान पर केंद्र आपत्ति दर्ज करा सकता है क्योंकि तीनों ही एजेंसियों (डीडीए, एनडीएमसी और दिल्ली पुलिस) की जवाबदेही सीधे तौर पर गृह मंत्रालय के अंतर्गत आती है। केजरीवाल ने कहा कि विधेयक पर अंतिम निर्णय सोमवार को कैबिनेट द्वारा लिया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कैबिनेट ने 13 फरवरी से 16 फरवरी तक विधानसभा का सत्र बुलाने का निर्णय किया है और सदन के सत्र का अंतिम दिन इंदिरा गांधी स्टेडियम में चलेगा जहां आम जनता को भी शामिल होने के लिए निमंत्रित किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा सत्र बुलाने पर उपराज्यपाल नजीब जंग की सहमति मिलनी जरूरी है। इस बीच दिल्ली पुलिस सुरक्षा कारणों से रामलीला मैदान में सत्र बुलाने पर विरोध जता चुकी थी।
First Published: Monday, February 3, 2014, 10:37