Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 11:30
ज़ी मीडिया ब्यूरो भोपाल : लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आम आदमी पार्टी के लिए उलझन और मुश्किल भरी स्थिति उत्पन्न हो गई है। 30 वर्षीय एक महिला ने बुधवार को दावा किया कि गुना सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह कुशवाहा समेत तीन अन्य आप कार्यकर्ताओं ने उसके साथ ग्वालियर में गैंगरेप (सामूहिक बलात्कार) किया।
ग्वालियर की रहने वाली इस पीडि़त महिला ने बुधवार दोपहर कम्पू पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीडि़ता ने कहा है कि कुशवाहा ने पार्टी के तीन अन्य कार्यकर्ताओं जिला कन्वीनर हिमांशु कुलश्रेष्ठ, जिला सचिव अभिजीत वाघ और जिला प्रवक्ता मनुराज सक्सेना के साथ मिलकर दिसंबर 2012 और मार्च 2013 के बीच ग्वालियर में उसके साथ तीन बार गैंगरेप किया।
आरोपियों ने उसे यह धमकी भी दी कि इस मामले को पुलिस में ले जाने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पीडि़त महिला ने यह दावा भी किया कि उसने इस घटना के बारे में दिल्ली में आप नेताओं को भी रिपोर्ट की लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई न होने के बाद वह पुलिस के पास पहुंची।
इस बीच, कुशवाहा ने ज़ी मीडिया के साथ बातचीत में इस घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया और खुद के निर्दोष होने का दावा किया। अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कुशवाहा ने कहा कि चुनावों के मद्देनजर उनकी छवि खराब करने के लिए ही यह शिकायत की गई है।
वहीं, कुछ आप कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के बाहर धरना दिया। उनका कहना है कि इन आरोपों में कोई दम नहीं है और यह राजनीति से प्रेरित है।
गौर हो कि आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश में गुना सीट से सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है। इस सीट का वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
First Published: Thursday, March 27, 2014, 11:30