Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 16:04
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : दिल्ली में सड़क पर ठंड लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है। लोगों की हुई मौत ने सर्दी से बचाने के `आप` पार्टी के दावों की पोल खुल गई है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि लोगों की मौत कैसे हुई, इसकी जांच के लिए समिति बिठा दी गई है। सिसोदिया ने कहा कि मामले में सरकार को कार्रवाई करनी होगी। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं, सर्दी से लोगों की मौत पर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल की सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा कि आम आदमी के हितों की बात करने वाली `आप` पार्टी के दावों की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार लोगों को धोखा दे रही है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में `आप` पार्टी की सरकार बनने के बाद मनीष सिसोदिया ने रैन बसेरों का दौरा कर वहां का जायजा लिया था और लोगों से उनकी परेशानियां पूछी थीं। सिसोदिया ने रैन बसेरों में बेहतर इंतजाम करने का वादा किया था।
First Published: Saturday, January 18, 2014, 16:04