‘आप’ सरकार बनाए, हम देंगे रचनात्मक सहयोग: बीजेपी

‘आप’ सरकार बनाए, हम देंगे रचनात्मक सहयोग: बीजेपी

‘आप’ सरकार बनाए, हम देंगे रचनात्मक सहयोग: बीजेपी नई दिल्ली : भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में 28 सीट जीत कर दूसरे नंबर पर आई आम आदमी पार्टी ‘आप’ से शुक्रवार को कहा कि वह सरकार बना कर बिजली की दरों में 50 प्रतिशत की कटौती तथा प्रतिदिन 700 लीटर मुफ्त पानी देने के अपने वायदों को पूरा करे और मुख्य विपक्षी दल उसे इसमें रचनात्मक सहयोग देगा।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल ने यहां कहा अगर ‘आप’ जनता के किए गए अपने वायदों को पूरा करने के लिए वास्तव में गंभीर है तो वह आगे बढ़े और सरकार का गठन करे। इन चुनावों में 31 सीट के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी भाजपा ने सरकार बनाने के दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग की पेशकश को यह कह कर ठुकरा दिया था कि उसके पास ऐसा करने के लिए बहुमत नहीं है।

70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में सरकार बनाने के लिए किसी दल को कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। भाजपा के मना करने के बाद उप राज्यपाल ने ‘आप’ के नेता अरविंद केजरीवाल को यह पेशकश की लेकिन इस नयी पार्टी ने भी बहुमत के अभाव में सरकार नहीं बनाने का फैसला किया है। गोयल ने कहा कि ‘आप’ ने मतदाताओं को महज लुभाने के लिए ‘आप’ ने जल्दबाजी में बहुत सारे वायदे कर डाले। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 13, 2013, 21:40

comments powered by Disqus