पटना में आप कार्यकर्ता आपस में भिड़े

पटना में आप कार्यकर्ता आपस में भिड़े

पटना : लोकसभा चुनाव में पहली बार हाथ आजमा रही आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ता पटना में सोमवार को उस समय एक-दूसरे से भिड़ गए, जब पटना साहिब सीट से उम्मीदवार परवीन अमानुल्लाह आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मनीष सिसोदिया के साथ पर्चा दाखिल करने जा रही थीं।

पटना के समहरणालय जा रही परवीन अमानुल्लाह और मनीष सिसोदिया आप कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन दाखिल करने जा रहे थे कि राजापुर पुल के पास आप कार्यकर्ताओं के दूसरे गुट विरोध करने लगे। विरोधी गुट परवीन को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे थे। इस दौरान दोनों गुटों में हल्की मारपीट भी हुई, विरोधी गुट के लोगों ने सड़क पर लेटकर विरोध जताया।

विरोध कर रही आप कार्यकर्ता रेखा मोदी ने परवीन को टिकट दिए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों से आने वाले लोगों को पार्टी द्वारा टिकट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां गलत लोगों को टिकट दिया गया है। उन्होंने आप के अरविन्द केजरीवाल पर भी निशाना साधा। मनीष सिसोदिया ने आप उम्मीदवार की जीत के संबंध में कहा कि बात जीत की नहीं बात लोगों के गुस्से की है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में ईमानदार राजनीति होगी। परवीन ने पटना साहिब सीट के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया। बिहार की पूर्व मंत्री परवीन जनता दल (युनाइटेड) छोड़कर आप में शामिल हुई हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 15:26

comments powered by Disqus