आसाराम केस के एक और गवाह पर तेजाब से हमला

आसाराम केस के एक और गवाह पर तेजाब से हमला

आसाराम केस के एक और गवाह पर तेजाब से हमलाज़ी मीडिया ब्यूरो

अहमदाबाद: अहमदाबाद के सूरत में आसाराम यौन शोषण मामले में एक और गवाह पर हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक बलात्कार के मामले में जेल में बंद आसाराम के खिलाफ गवाह दिनेश चंदभाई पर बदमाशों ने वेसु क्षेत्र में तेजाब फेंक दिया। हमला उस वक्त हुआ जब दिनेश मोटरसाइकिल से क्षेत्र से गुजर रहा था । घायल दिनेश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

तीन में से दो बदमाश तेजाब फेंकने के बाद फरार हो गए, जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया। आसाराम बलात्कार मामले में गवाहो पर यह दूसरा और आसाराम और उनके बेटे साईं नारायण के बलात्कार मामले में तीसरा हमला है। इसके पूर्व नारायण साईं बलात्कार मामले में शिकायत कराने वाले महिला के पति पर पिछले माह हमला किया गया था।

दिनेश सहित इन तीनों ही गवाहों ने पुलिस सुरक्षा लेने से मना कर दिया था। बाकी सभी गवाहों को पर्याप्त सुरक्षा दी गई है। आसाराम नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में जोधपुर जेल में हैं और उनके खिलाफ सूरत की एक महिला ने भी ऐसा ही आरोप लगाया था। इस महिला की छोटी बहन ने आसाराम के बेटे नारायण साई के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Monday, March 17, 2014, 10:05

comments powered by Disqus