Last Updated: Monday, November 25, 2013, 14:08
नासिक: प्रतिबंधित संगठन सिमी की तरफ से हमले की कथित धमकी के बाद इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस (आईएसपी) और करेंसी नोट प्रेस (सीएनपी) कार्यालयों के आसपास सुरक्षा बढा दी गयी है।
पुलिस ने बताया कि आईएसपी और सीएनपी कार्यालयों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने सुरक्षा बढा दी है। दोनों सरकारी कार्यालयों को दो दिन पहले कथित तौर पर स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) की तरफ से भेजे गये पत्र में परिसर में हमले की धमकी दी गयी थी। उसमें से एक कथित पत्र मालेगांव से पोस्ट किया गया है जबकि एक पत्र को नासिक रोड डाकघर से भेजा गया है।
पत्र में सिमी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त करने के मकसद से इन हमलों की योजना बनायी गयी है। धमकियों को गंभीरता से लेते हुए प्रेस के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। फिलहाल, सीआईएसएफ के करीब 600 जवानों को दोनों कार्यालयों की सुरक्षा में लगाया गया है। उपनगर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कोंडीराम पोपड़े ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने गश्त बढाने और प्रेस अधिकारियों को चौकसी बरतने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 25, 2013, 14:08