Last Updated: Friday, May 9, 2014, 20:15
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत के सुदूर इलाके में घास काटने को लेकर दो कबीलों के बीच हुए संघर्ष में 11 लोगों की जान चली गई। पुलिस ने आज बताया कि माछी कबीले का एक व्यक्ति प्रांत के झाल माग्सी इलाके में पीचो कबीले के मैदान से घास काट रहा था। उसी दौरान माछी कबीले के व्यक्ति की हत्या कर दी गयी।