Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 19:38

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने एक दिन पहले पार्टी का दामन थामने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व महासचिव अमर सिंह और रामपुर से सपा की मौजूदा सांसद जया प्रदा को मंगलवार को लोकसभा चुनाव का टिकट दे दिया।
रालोद के प्रान्तीय अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने यहां बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिये दल के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमे फतेहपुर सीकरी से अमर सिंह और बिजनौर से जया प्रदा को टिकट दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अजित सिंह अपने मौजूदा संसदीय क्षेत्र बागपत से जबकि उनके सांसद पुत्र जयन्त चौधरी अपने निर्वाचन क्षेत्र मथुरा से ही चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा पार्टी ने करतार सिंह भड़ाना को कैराना, अंजू उर्फ मुस्कान को बुलन्दशहर तथा निरंजन धनगर को हाथरस से प्रत्याशी बनाया है।
गौरतलब है कि अमर सिंह और जया प्रदा ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष अजित सिंह की मौजूदगी में रालोद में शामिल हुए थे। कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी रालोद के लिए उत्तर प्रदेश आठ सीटें छोड़ी हैं जिनमें से अमरोहा सीट पर अभी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 19:38