Last Updated: Saturday, February 15, 2014, 17:27

नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरने के बाद भाजपा ने शनिवार को कहा कि उसके लिए सभी विकल्प खुले हैं और जो भी स्थिति आएगी वह उसे खुशी-खुशी स्वीकार करने को तैयार हैं।
भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किए गए हर्षवर्धन ने यहां केन्द्रीय पार्टी के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही।
चुनाव में सहयोगी अकाली दल के साथ मिल कर 34 सीट पाकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी भाजपा के नेता हर्षवर्धन ने सवालों के जवाब में कहा कि चुनाव को तीन महीने ही हुए हैं और ‘ईमानदारी की बात यह है कि कोई भी विधायक नया चुनाव नहीं चाहता। कौन चुनाव में जाना चाहेगा। हालांकि विधायकों की ओर से पार्टी पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं है।’
यह पूछे जाने पर कि दिल्ली के उप-राज्यपाल अगर उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करें तो क्या वह ऐसा करेंगे, उन्होंने कहा, ‘यदि ऐसी कोई पेशकश आती है तो हम अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उस पर विचार-विमर्श करेंगे। अगर उप राज्यपाल तुरंत चुनाव के लिए कहते हैं तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।’
इस सवाल पर कि क्या उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा भंग किए जाने के पक्ष में है, हर्षवर्धन ने सीधा जवाब नहीं देते हुए कहा, ‘हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं। जो भी स्थिति आएगी उसे खुशी खुशी स्वीकार करने को तैयार हैं।’ उप राज्यपाल ने इसी बीच विधानसभा भंग करने की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सिफारिश को अस्वीकार करते हुए उसे निलंबित रखने की सिफारिश की है।
विधानसभा भंग किए जाने के संबंध हर्षवर्धन ने कहा, ‘हमारी ओर से अभी इस बारे में कोई रणनीति नहीं है। जोड़-तोड़ में हमारी रुचि कभी नहीं रही। गेंद अब उप-राज्यपाल के पाले में है, विकल्पों पर वह विचार करें। वह तय करें कि संविधान में क्या विकल्प हैं और उन्हें क्या निर्णय करना है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 15, 2014, 17:27