Last Updated: Friday, December 13, 2013, 16:41
नई दिल्ली: सरकार ने बताया कि इलाहाबाद में कुंभ मेला के दौरान 10 फरवरी 2013 को मौनी अमावस्या के विशेष स्नान के दिन सिविल लाइन की ओर से अचानक स्टेशन में तीर्थयात्रियों की भीड़ आने के कारण रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ था। रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने आज राज्यसभा को पी के रामलिंगम के प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कुंभ मेला 2013 के दौरान तीर्थयात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए रेलवे ने इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त प्रबंध किए थे। लेकिन 10 फरवरी 2013 को मौनी अमावस्या के विशेष स्नान के दिन सिविल लाइन की ओर से अचानक स्टेशन में तीर्थयात्रियों की भीड़ आने के कारण रेलवे स्टेशन पर हादसा हुआ था।
चौधरी ने बताया कि रेल मंत्रालय ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उपायों का पता लगाने के लिए 3 सदस्यों की एक समिति गठित की है।
उन्होंने बताया कि 10 फरवरी के हादसे के कारण का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने भी जांच आयोग अधिनियम 1952 के तहत एक न्यायिक जांच गठित की है। चौधरी ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अंतर्गत रेल संरक्षा आयुक्त ने अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला है कि यह हादसा लोगों की लापरवाही के कारण हुई जो धामरा घाट रेलवे स्टेशान की मुख्य लाइन के रेलपथ पर स्थानीय कात्यायनी मंदिर की ओर जा रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 13, 2013, 16:41