जिस दल में अमर सिंह उसका सर्वनाश तय : रामगोपाल

जिस दल में अमर सिंह उसका सर्वनाश तय : रामगोपाल

बदायूं : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कभी पार्टी के ताकतवर नेता रहे अमर सिंह पर निशाना साधते हुए आज यहां कहा कि वह जिस पार्टी में रहते हैं उसका सर्वनाश कर देते हैं और अब जब कि वह राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) में शामिल हो गये हैं, देखना है कि उसके अध्यक्ष अजीत सिंह और उनके पुत्र जयंत चौधरी का लोकसभा चुनाव में क्या हश्र होता है।

बदायूं लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार धर्मेन्द्र यादव का नामाकंन दाखिल करवाने के बाद संवावददाताओं से बातचीत में रामगोपाल ने कहा, अमर सिंह जिस पार्टी में रहते है उसका सर्वनाश कर देते हैं अब वह अजीत सिंह के साथ हैं और देखना है कि लोकसभा चुनाव में उनका और उनके पुत्र जयंत चौधरी का क्या हश्र होता है हमने उन्हें पार्टी से निकाल न दिया होता तो हमारी पार्टी भी खत्म हो जाती।

अमर सिंह के इस बयान पर कि यदि चाहे तो वे उनके गृह जनपद आजमगढ से चुनाव लड रहे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पक्ष में प्रचार करने को तैयार है, रामगोपाल ने कहा, देखना यह है कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से रालोद उम्मीदवार के रुप में चुनाव मैदान मे उतरे अमर सिंह खुद कितने वोट पाते हैं।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पक्ष में लहर होने के दावे को खारिज करते हुए सपा महासचिव ने कहा उत्तर प्रदेश में मोदी के पक्ष में कोई लहर नहीं है और हम वाराणसी में मोदी का जीतना दुष्वार कर देंगे। मोदी पर आतंकी हमले की आशंका के बारे में उन्होंने कहा कि देश में एक लाबी ऐसी है जो एक समुदाय विशेष के खिलाफ साजिशन ऐसा प्रचार करती हैं, उसका मकसद एक दल विशेष को फायदा पहुंचाना है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 20:45

comments powered by Disqus