Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 23:26
अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने आज आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और पार्टी के अन्य सदस्यों पर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के दावों की जांच के लिए राज्य के दौरे के दौरान तीन स्थानों पर पथकर नहीं देने का आरोप लगाया।
गुजरात सरकार के प्रवक्ता और वित्त मंत्री नितिन पटेल ने कहा, ‘‘केजरीवाल और आप के राज्य के अन्य नेताओं ने तीन स्थानों पर पथकर का भुगतान नहीं किया और अपने समूचे काफिले के साथ निकल गए।’’ पटेल ने आरोप लगाया, ‘‘उन्होंने पाटन जिले के वराही टोल नाका और कच्छ जिले में सूरजबाड़ी और समाखियाली में पथकर का भुगतान नहीं किया।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा के पूर्व विधायक कानुभाई कलसारिया भी उनके साथ यात्रा कर रहे थे। उन्होंने अपनी कार नहीं रोकी जब टोल नाका के कर्मचारियों ने उनसे ऐसा करने को कहा।’’
इन आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आप के प्रदेश संयोजक सुखदेव पटेल ने कहा, ‘‘हमपर इस तरह का आरोप लगाने से पहले उन्हें अपने इतिहास की जांच करनी चाहिए। उन्होंने विट्ठल रादड़िया को अपनी पार्टी में लिया जिनपर पथकर मांगे जाने पर टोल नाका के कर्मचारी को बंदूक दिखाने का आरोप है।’’ पटेल ने कहा यहां तक कि उन्होंने उनके बेटे को अपने मंत्रिमंडल में मंत्री बना दिया। इसलिए उन्हें इस तरह के आरोप लगाने का कोई हक नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 23:26