केजरीवाल को 2 जनवरी को करना होगा विश्वास मत हासिल

केजरीवाल को 2 जनवरी को करना होगा विश्वास मत हासिल

केजरीवाल को 2 जनवरी को करना होगा विश्वास मत हासिलनई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार को दिल्ली विधानसभा में 2 जनवरी को विश्वास मत हासिल करना होगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली विधानसभा का सत्र 1 जनवरी को शुरू होगा। विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव 3 जनवरी को होगा।

इस हफ्ते की शुरूआत में उप-राज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल को बताया था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 7 दिनों के भीतर विश्वास मत हासिल करना होगा। दिल्ली विधानसभा में सदस्यों की कुल संख्या 70 है जिसमें ‘आप’ के 28 विधायक हैं और उसे कांग्रेस के 8 विधायकों का बाहर से समर्थन प्राप्त है। भाजपा 32 विधायकों के साथ विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 29, 2013, 11:37

comments powered by Disqus