बलात्कार के आरोपों को आसाराम ने नहीं कबूला

बलात्कार के आरोपों को आसाराम ने नहीं कबूला

बलात्कार के आरोपों को आसाराम ने नहीं कबूलाजोधपुर: प्रवचन करने वाले आसाराम और चार अन्य ने एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न के मामले में गुरुवार को जोधपुर जिला और सत्र अदालत द्वारा पढ़े गये आरोपों पर खुद को बेगुनाह कहा।

आसाराम और चार सह-आरोपियों ने अपने खिलाफ लगाये गये आरोपों को खारिज कर दिया और मुकदमे का रास्ता चुना जिसके बाद न्यायाधीश मनोज कुमार व्यास ने सुनवाई 17 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी। आरोपों को सुनने के बाद आसाराम अदालत में उदास हो गये लेकिन जेल लौटते समय बस में सवार होने के दौरान उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक हो जाएगा। शिवा और शिल्पी समेत चार अन्य आरोपी अदालत में पेश हुए जिन्हें जमानत दी जा चुकी है।

अदालत ने आसाराम के खिलाफ बलात्कार, आपराधिक षड्यंत्र और अन्य अपराधों के मामले में शुक्रवार को आरोप तय किये थे। इस बीच आसाराम के वकील ने अदालत में आवेदन करके दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज पीड़िता के बयानों को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 13, 2014, 18:04

comments powered by Disqus