आसाराम की पुलिस हिरासत अवधि 22 अक्तूबर तक बढ़ी

आसाराम की पुलिस हिरासत अवधि 22 अक्तूबर तक बढ़ी

आसाराम की पुलिस हिरासत अवधि 22 अक्तूबर तक बढ़ी गांधीनगर : आसाराम पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली सूरत की महिला ने पुलिस से कथित रूप से कहा है कि यौन उत्पीड़न की शिकार दूसरी महिलाओं को गर्भपात के लिए अस्पताल ले जाया जाता था।

मजिस्ट्रेट की अदालत ने इस मामले में आसाराम की पुलिस हिरासत 22 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। मजिस्ट्रेट ए. वी. बुध ने पुलिस द्वारा आसाराम की हिरासत दस दिन और मांगे जाने पर उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक चार दिनों की रिमांड के दौरान प्रकाश में आए तथ्यों के सिलसिले में उन्हें उनसे पूछताछ करने की जरूरत है।

रिमांड आवेदन के मुताबिक पीड़िता ने पुलिस से कहा कि आश्रम में जिन दूसरी महिलाओं का इस तरह से उत्पीड़न होता था उन्हें गर्भपात के लिए अस्पताल ले जाया जाता था और पुलिस इसमें शामिल अस्पतालों एवं चिकित्सकों के बारे में और जानकारी जुटाना चाहती है।

पुलिस आसाराम की कुछ और चिकित्सकीय जांच कराना चाहती है। आसाराम के वकील बी. एम. गुप्ता ने रिमांड आवेदन का विरोध नहीं किया और मांग की कि उनके मुवक्किल से अच्छा व्यवहार किया जाए और उनका आयुर्वेदिक उपचार किया जाए।

महिला ने आसाराम पर जहां यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है वहीं उसकी छोटी बहन ने उनके बेटे नारायण साईं पर इसी तरह का आरोप लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 19, 2013, 22:30

comments powered by Disqus