Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 23:59
नारायण साईं पर आखिर कस ही गया कानून का शिकंजा। 58 दिन तक पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल खेलने के बाद उसकी भागदौड़ सलाखों के पीछे पहुंच कर खत्म हो गई।अपने शातिर दिमाग और मददगारों की फौज की बदौलत नारायण ने बचने की पूरी कोशिश की लेकिन कानून के लंबे हाथ से वो ज्यादा दिन तक बच नहीं पाया।