असम हिंसा : गोलपाड़ा जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

असम हिंसा : गोलपाड़ा जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

असम हिंसा : गोलपाड़ा जिले में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू गुवाहाटी/गोलपाड़ा : असम-मेघालय सीमा पर गोलपाड़ा जिले में सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया। सेना और पुलिस द्वारा गेंदामारी क्षेत्र में गश्त की जा रही है जहां संदिग्ध जीएनएलए उग्रवादियों ने 7 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी और 10 अन्य को घायल कर दिया था।

जिला उपायुक्त प्रीतम सैकिया ने बताया कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू अंतरराज्यीय सीमा से असम के दो किलोमीटर भीतर के क्षेत्र में शाम 7 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा।

सैकिया ने बताया कि असम के दामरा और मेघालय के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-62 और यहां पैकान तथा दालू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-51 तथा खरगांग-रेसुबेलपाड़ा मार्ग को कर्फ्यू के दायरे से बाहर रखा गया है।

सैकिया ने कहा कि आगे स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए सेना और पुलिस के जवान हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं। मेघालय से गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के संदिग्ध उग्रवादियों ने दूरदराज के गेंदामारी क्षेत्र में दीपावली के अवसर पर जुआ खेल रहे लोगों पर स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की थी।

इस घटना में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया था। घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।

इस बीच, सरकार ने मृतकों के परिजनों को छह लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने तथा घायलों को नि:शुल्क उपचार मुहैया कराने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 16:56

comments powered by Disqus