आजम खान ने राहुल गांधी पर किया करार प्रहार

आजम खान ने राहुल गांधी पर किया करार प्रहार

आजम खान ने राहुल गांधी पर किया करार प्रहार रामपुर : राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने कहा है कि मुसलमानों के पिछड़ेपन के मुद्दे का प्रभावी रूप से हल करने के बजाय कांग्रेस नेता समलैंगिकों के कल्याण पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।

कांग्रेस उपाध्यक्ष की आलोचना करते हुए सपा नेता ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में रह रहे दंगापीड़ितों के लिए मदद की कोई पेशकश नहीं की। उन्होंने दावा किया कि सर्वाधिक सांप्रदायिक दंगे कांग्रेस शासन के दौरान हुए और सबसे अधिक तबाही मुसलमानों को झेलनी पड़ी।

सांप्रदायिक हिंसा विधेयक के विषय पर सपा नेता ने कहा कि कांग्रेस वाकई सांप्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष के लिए ईमानदार होती, तो विधेयक काफी पहले पारित हो सकता था। उन्होंने जाटों को आरक्षण देने के मुद्दे पर कांग्रेस की अगुवाई वाली संप्रग सरकार की आलोचना की और कहा कि मुसलमानों की स्थिति तो दलितों से भी अधिक दयनीय है।

खान ने कहा कि वह जाटों को आरक्षण देने के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि मुसलमान सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है जो आरक्षण का पात्र और जरूरतमंद है। गंभीर आर्थिक दुर्दशा झेलने वालों को वरीयता दी जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 16:46

comments powered by Disqus