बादल ने मोदी को सराहा, कांग्रेस पर साधा निशाना

बादल ने मोदी को सराहा, कांग्रेस पर साधा निशाना

फरीदकोट : मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार पर आरोप लगाए कि वह पंजाब के साथ ‘सौतेला व्यवहार’ कर रही है। बादल ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो राज्य के विकास की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी।

फरीदकोट लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (शिअद) उम्मीदवार परमजीत कौर गुलशन के चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करते हुए बादल ने लोगों से कहा कि लोकसभा के लिए सभी 13 सीटों पर शिअद-भाजपा उम्मीदवारों को चुनें।

उन्होंने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी के पक्ष में तेज लहर चल रही है। मोदी के प्रधानमंत्री बनते ही वह पंजाब में विकास की दोगुनी गति सुनिश्चित करेंगे।’ बादल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का देश के राजनीतिक मानचित्र से सफाया हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार ने कांग्रेस के ‘सौतेले व्यवहार के बावजूद’ राज्य में शानदार काम किया है।

बादल ने मतदाताओं से कहा कि वक्त आ गया है कि पार्टी राजग की सरकार बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी ने वादा किया है कि कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के भेदभाव के कारण राज्य को हुए नुकसान की वह भरपाई करेंगे। पंजाब में अकाली दल ने दस सीटों से उम्मीदवार उतारे हैं जबकि इसकी सहयोगी भाजपा तीन सीटों से मैदान में है। पंजाब में लोकसभा की 13 सीटों के लिए चुनाव 30 अप्रैल को होंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 19, 2014, 19:05

comments powered by Disqus