जेटली के बारे में फैसला भाजपा ही करेगी : बादल

जेटली के बारे में फैसला भाजपा ही करेगी : बादल

जालंधर : पंजाब के अमृतसर में मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में आकर्षित करने के लिए भाजपा नेता अरूण जेटली को राजग में उप-प्रधानमंत्री पद का संभावित उम्मीदवार करार देने के बीच उठे सियासी तूफान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि चुनाव के बाद इस बारे में फैसला भाजपा को लेना है और ‘अगर मैंने कह दिया है तो क्या कोई पाप कर दिया है।’

जालंधर से शिअद उम्मीदवार के पिता की अंतिम क्रिया में हिस्सा लेने आये मुख्यमंत्री बादल ने आज यहां संवाददाताओं के पूछे जाने पर इस बारे में कहा, ‘मैने तो ऐसे ही प्रचार के दौरान कह दिया था। इस बारे में निर्णय मतदान के बाद राजग और भारतीय जनता पार्टी को करना है।’

यह पूछे जाने पर कि जब पार्टी को निर्णय करना है तो आपने उन्हें क्यों उपप्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार प्रोजेक्ट कर दिया, इस पर उन्होंने कहा, ‘जेटली भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार हैं। अगर मैंने ऐसा कह भी दिया है तो क्या कोई पाप किया है।’ दरअसल, अमृतसर के अटारी में शुक्रवार को बादल ने मतदाताओं को आकर्षित करते हुए क्षेत्र के उम्मीदवार को उप-प्रधानमंत्री पद के संभावित उम्मीदवार के रूप में पेश किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 22, 2014, 22:15

comments powered by Disqus