Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 16:53

बदायूं : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बदायूं में दो लड़कियों की बलात्कार के बाद फांसी पर लटकाकर हत्या किये जाने की सीबीआई जांच की परिजन की मांग से सहमति जाहिर करते हुए शनिवार को कहा कि महिला की इज्जत की कोई कीमत नहीं लगायी जा सकती और पीड़ितों को न्याय दिया जाना चाहिये। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं बलात्कार-हत्याकांड के पीड़ित परिजन की मांग को मानते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।
राहुल ने बदायूं के कटरा सादतगंज में गत मंगलवार को सामूहिक बलात्कार के बाद फांसी पर लटकायी गयी लड़कियों के परिजन से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा ‘‘मैंने परिवार से बात की है और दोनों लड़कियों के पिता ने मुझसे कहा है कि क्षतिपूर्ति से उनका कुछ नहीं होने वाला है। हमारी जो बच्चियां है उनकी इज्जत है, वह पैसे से वापस नहीं मिलेगी। उनका (दोनों लडकियों के पिता) का कहना है कि वह न्याय चाहते हैं।’’
कांग्रेस नेता ने कहा ‘‘परिजन ने यह भी कहा है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस उनको न्याय नहीं दे सकती है। इस घटना में यहां के लोग भी शामिल हैं। मैं इस बात से सहमत हूं कि महिला की इज्जत की कोई कीमत नहीं (लगायी जा सकती) होती। यहां पर न्याय की जरूरत है। मैं सीबीआई जांच की उनकी मांग से सहमत हूं।’’
उन्होंने कहा ‘‘सीबीआई जांच से भी ज्यादा जरूरी यह है कि न्याय मिलना चाहिये। जिन्होंने यह गलत काम किया है उन्हें पता लगना चाहिये कि हिन्दुस्तान में ऐसा काम नहीं किया जा सकता।’’ इसके पूर्व, राहुल कटरा सादतगंज में पीड़ित परिजन से मुलाकात करने गये। करीब 25 मिनट तक बातचीत करने के बाद वह उस बाग के पेड़ के पास भी गये जिस पर बुधवार को दोनों लड़कियों के शव फांसी पर लटकते पाये गये थे।
राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा ओझा और पार्टी प्रान्तीय अध्यक्ष निर्मल खत्री भी थे।
अखिलेश यादव ने बदायूं बलात्कार-हत्याकांड के पीड़ित परिजन की मांग को मानते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया है।
एक शासकीय प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने बदायूं की घटना की समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार इस वारदात की सीबीआई से जांच कराने को तैयार है और इस सम्बन्ध में जल्द ही केन्द्र सरकार को अनुरोध पत्र भेज दिया जाएगा।
प्रवक्ता के मुताबिक समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को मामले की सीबीआई जांच की पीड़ित परिजन की मांग के बारे में बताया। इस पर उन्होंने मामले की तफ्तीश इस केन्द्रीय एजेंसी से कराने का फैसला किया।
गौरतलब है कि बदायूं के कटरा सादतगंज गांव में मंगलवार की रात को दो किशोरियों की सामूहिक बलात्कार के बाद एक बाग में फांसी पर चढ़ाकर हत्या कर दी गयी थी। पीड़ित परिजन ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी जिस पर आज उनसे मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सहमति व्यक्त की थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 14:47